Phonepe Loan Kaise Milta Hain 2022? Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain निशुल्क
Phonepe Se Loan Kaise Milta Hain 2022: Phonepe se loan kaise lete hain, फोन पे से लोन कैसे लें, आपके इन सभी सवालों से जुड़े सारी जानकारी इस लेख में दी गयी है इस पूरा पढ़े Phone Personal Loan आवयशतका किसे नहीं होगी?
ऐसा कई बार होता है कि बैंक या वित्तीय संस्था द्वारा हमारा लोन application Reject हो जाता है। और हम दोबारा लोन के लिए अप्लाई नहीं कर पाते।
लेकिन आजकल Phone Pe ऑनलाइन पेमेंट एप ने भी पर्सनल लोन की सुविधा शुरू की है जिसके माध्यम से आप घर बैठे ऑनलाइन तरीके से पर्सनल लोन बहुत ही कम ब्याज दरों पर प्राप्त कर सकते हैं।
कई लोगों को Phone Pe कि इस लोन सुविधा के बारे में जानकारी नहीं होती है। इसलिए आज के इस लेख में हम बताएंगे कि phonepe loan kaise milta hain? साथ ही Phone Pe लोन से संबंधित अन्य जानकारियां भी प्रदान करेंगे।
यह लोन Phone Pe App Flipkart Shoping App के साथ मिलकर देता है यह Loan 45 दिनों के लिए निशुल्क दिया जाता है जिसका इस्तेमाल आप कहीं भी कर सकते है जैसे की बिजली का बिल, मोबाइल रिचार्ज, ऑनलाइन भुगतान आदि
इसकी पूरी जानकारी निचे दी गयी है
Phone Pe एप क्या है? (What is Phone Pe App)
Phone Pe ऐप एक Online Payment App है जिसके माध्यम से हम घर बैठे बैंकिंग सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। Phone Pe के द्वारा हम ऑनलाइन Payment कर सकते हैं। इसके अलावा Phone Pe के माध्यम से हम मोबाइल रिचार्ज और किसी भी तरह का बिल पेमेंट भी कर सकते हैं।
आजकल Phone Pe ने अपने ग्राहकों के लिए Phone Pe लोन योजना भी शुरू की है जिसके माध्यम से हम आसानी से घर बैठे पर्सनल लोन ले सकते हैं।

Phone Pe लोन क्या है? (What is Phone Pe Loan?)
Phone Pe लोन Phone Pe द्वारा शुरू की गई एक नई सुविधा है जिसके माध्यम से Phone Pe अपने ग्राहकों को पर्सनल लोन प्रदान करता है। Phone Pe के माध्यम से हम 50000 तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं।
Phone Pe अपने ग्राहकों को उनके क्रेडिट स्कोर के आधार पर पर्सनल लोन प्रदान करता है। परंतु Phone Pe Directअपने ग्राहकों को लोन प्रदान नहीं करता। इसके लिए हमें Flipcart Shoping App की सहायता लेनी पड़ती है।
Loan amount | Up To 50,000 |
Loan tenure | Up To 12 months |
Interest rate | 0%- 46% p.a. |
Age | 18 – 60 years |
CIBIL | 700+ Required |
Eligible For | Salaried / Self Employed |
Phone Pe लोन लेने के लिए आवश्यक दस्तावेज
Phone Pe लोन लेने के लिए कुछ आवश्यक दस्तावेजों की आवश्यकता पड़ती है जिसके माध्यम से ही कोई भी ग्राहक Phone Pe के द्वारा लोन ले सकता है।
- पहचान प्रमाण -: आधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी कार्ड इत्यादि।
- पता प्रमाण -: निवास प्रमाण पत्र/पिछले 3 महीने का बिजली बिल इत्यादि।
- आय प्रमाण -: पिछले 3 महीने की सैलरी स्लिप (नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए), पिछले 2 सालों का इनकम टैक्स रिटर्न (गैर नौकरी पेशा व्यक्तियों के लिए)
Phone Pe लोन लेने के लिए योग्यताएं (Eligibility Criteria for Phone Pe loan)
यदि आवेदक Phone Pe लोन लेना चाहते हैं तो उन्हें Phone Pe के द्वारा बनाई गई कुछ योग्यता मानदंडों को पूरा करना होगा जो कि इस प्रकार है -:
- आवेदनकर्ता की आयु 18 से 58 वर्ष तक की होनी चाहिए।
- आवेदकर्ता का Flipcart शॉपिंग एप पर अकाउंट होना चाहिए।
- आवेदनकर्ता का क्रेडिट स्कोर 700 या उससे अधिक हो।
- आवेदनकर्ता भारतीय नागरिक हो।
- आवेदनकर्ता के पास आय का स्त्रोत होना चाहिए।
फ्लिपकार्ट में Flipkart Pay Later ऑप्शन को Activate करके आप अपनी फोन पर एप्लीकेशन में ₹1000 से ₹50000 तक का Loan बिना किसी Interest rate के ले सकते हैं वह उसे आप अपनी Phone Pe App में जाकर समय अवधि पूरी होने के दौरान अपने लोन को Phone Pe App से भर सकते हैं
आइये जाने Phonepe loan kaise milta hain? (फोन पे से लोन कैसे लें?)
कई लोग यह जानना चाहते हैं कि PhonePe Se Loan Kaise Lete Hain? तो नीचे हमने Phone Pe द्वारा लोन लेने की पूरी प्रक्रिया बताई है। आप इस प्रक्रिया का अनुपालन करके आसानी से Phone Pe लोन प्राप्त कर सकते हैं।
- सबसे पहले Flipcart एवं Phone Pe ऐप को प्ले स्टोर से डाउनलोड करें और अपना अकाउंट बनाएं।
- अकाउंट बनाते वक्त ध्यान रखें कि जिस मोबाइल नंबर एवं Email Id का इस्तेमाल आप Phone Pe पर अकाउंट बनाने के लिए कर रहे हैं उसी मोबाइल नंबर एवं Email Id का उपयोग Flipcart पर अकाउंट बनाने के लिए भी करें।
- फोन पे पर अकाउंट बनाने के बाद अपना अकाउंट KYC के द्वारा Verify करें। किसी भी पहचान प्रमाण पत्र के आधार पर आप अपना Phone Pe अकाउंट Verify कर सकते हैं।
- सभी चीजें Verify हो जाने के बाद आपको Flipcart ऐप पर जाना है और My Account विकल्प पर क्लिक करना है।
- क्लिक करते ही Flipcart पर आपका प्रोफाइल Open हो जाएगा जहां पर आपको Flipcart Pay Later का Option दिखेगा।
- अब Flipcart पर लेटर Option पर क्लिक करें और अपना पैन कार्ड नंबर डालें।
- पैन कार्ड नंबर डालकर Active now ऊपर क्लिक करें और अपना आधार कार्ड और बैंक से संबंधित सभी जानकारियां भरें। ध्यान रहे कि बैंक से संबंधित सभी जानकारियां सही होनी चाहिए। इसके बाद Active now ऊपर क्लिक करें।
- जैसे ही आप Active now पर क्लिक करते हैं उसी समय आपको Flipcart पर अलग-अलग तरह के पर्सनल लोन लेने के लिए राशि दिखाई जाएंगी। जिसमें से आप अपनी सुविधा अनुसार राशि का चयन करके लोन ले सकते हैं।
- लोन की राशि दिखाने के साथ-साथ Flipcart पर आपको ब्याज दरें एवं ऋण भुगतान अवधि भी दिखाई जाएगी जिसके माध्यम से आप सही लोन का चयन कर सकते हैं।
- अब आप अपने मनपसंद राशि का ऋण लेने के लिए अप्लाई करें और अपने Phone Pe अकाउंट में ऋण राशि को ट्रांसफर करें।
- Flipcart के द्वारा जैसे ही आप अपने ऋण राशि को Phone Pe अकाउंट पर ट्रांसफर करते हैं तो Phone Pe के wallet में आप की धनराशि आ जाती है।
- अपने ऋण राशि को आप Phone Pe के माइ मनी विकल्प पर जाकर आसानी से देख सकते हैं। और अपनी ऋण राशि का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Phonepe App के Latest Version में Flipkart Pay LAter Offer दिखाए नहीं देता है

यहां जाने: पर्सनल लोन के लिए कैसे अप्लाई करें?
Details For Loan Offer In Phonepe
Loan Provider Name | Phonepe |
Loan Type | Phonepe Instant Loan |
Interest Rate | 0% (45 Days) |
Eligibility | Some Documents |
Maximum loan amount | 60,000 |
Phone Pe लोन का भुगतान कैसे करें? (How to pay Phone Loan?)
Phonepe Loan Kaise Milta Hain: यदि आपने Phone Pe लोन लिया है और आप उसका भुगतान करना चाहते हैं तो Phone Pe आपको लोन भुगतान करने की भी सुविधा प्रदान करता है। केवल Phone Pe लोन ही नहीं बल्कि अन्य बैंक एवं वित्तीय संस्थाओं का लोन भी आप Phone Pe के माध्यम से चुका सकते हैं।
- सबसे पहले Recharge and Pay bills विकल्प पर जाएं और See all पर क्लिक करे।
- See all पर क्लिक करने के बाद आप अपने फोन स्क्रीन को थोड़ा सा Scroll करें जहां पर आपको नीचे finance का विकल्प मिलेगा।
- अब आपको finance विकल्प पर क्लिक करना है जहां पर आपको Repayment Loan का विकल्प दिखाई देगा।
- Repayment Loan पर क्लिक करने के बाद आपको जिस भी वित्तीय संस्थाएं या बैंक का लोन चुकता करना है उस वित्तीय संस्थाएं या बैंक का नाम चुने। इसके अलावा यदि आपको Flipcart या Phone Pe लोन कर चुकता करना है तो आप Flipcart विकल्प को चुन सकते हैं।
- एक सही विकल्प चुन लेने के बाद आप उस वित्तीय संस्थान को अपनी लोन राशि का भुगतान कर सकते हैं।
Phone Personal Loan कैसे ले?
ऊपर बताये गए स्टेप्स को फॉलो करके आप आसानी से Phonepe Personal Loan ले सकते है फिर आप इस लोन राशि को अपनी इच्छा अनुसार इस्तेमाल कर सकते है
Phonepe Loan Customer Care Number
PhonePe Loan Customer Care Number: 080-6872-7374
निष्कर्ष – Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain
आज के इस लेख में हमने आपको बताया कि phonepe loan kaise milta hain? उम्मीद है कि इस लेख के माध्यम से आप आसानी से Phone Pe लोन के लिए अप्लाई कर पाएंगे। यदि आपको आज के इस लेख से संबंधित कोई प्रश्न पूछना है तो आप हमें कमेंट कर के कॉमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
FAQ
प्रश्न – Phone Pe पर कितना लोन प्राप्त होता है?
उत्तर – Phone Pe अपने ग्राहकों को 5000 से ₹70000 तक का लोन प्रदान करती है।
प्रश्न – Phone Pe लोन लेने पर कितना ब्याज लगता है?
उत्तर – Phone Pe अपने ग्राहकों को बहुत ही कम ब्याज दरों पर लोन प्रदान करती है जिसका सबसे कम ब्याज दर 0.34% है 45 दिनों के लिए
प्रश्न – Phone Pe लोन customer care नंबर क्या है?
उत्तर – Phone Pe लोन कस्टमर केयर नंबर 080-6872 7374 है।
प्रश्न – Phone Pe लोन कितने समय के लिए मिलता है?
उत्तर – Phone Pe लोन भी 1 वर्ष से 5 वर्षों तक के लिए लोन प्रदान करती है।
प्रश्न – Phonepe Loan Kaise Milta Hain?
उत्तर – Flipkart Pay Later ऑफर की सहायता से आप phonepe लोन ले सकते है
प्रश्न – Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain?
उत्तर – इस से जुडी सारी जानकारी इस लेख में दी गयी है
प्रश्न – फोन पे से लोन कैसे ले 2022?
उत्तर – Flipkart Pay Later ऑफर की सहायता से आप phonepe लोन ले सकते है
प्रश्न – Phonepe Loan Apply कैसे करे?
उत्तर – यह लोन आप घर बैठे अपने मोबाइल में Phone Pe और Flipkart App द्वारा कुछ ही मिंटो online ले सकते है
Phonepe Business Loan कैसे ले?
Phonepe Business Loan की सहायता से आप कोई भी बिज़नेस स्टार्ट कर सकते है
आपने क्या सीखा
इस लेख के माध्यम से आपने सीखा की Phonepe Loan Kaise Milta Hain 2022, Phonepe Se Loan Kaise Lete Hain, Phonepe se loan kaise le, फोन पे से लोन कैसे लें Phonepe loan apply kaise Kare? Phonepe Business Loan कैसे ले? Phone Personal Loan कैसे ले? इन सभी सवालों से जुड़े जवाब आपको इस लेख में दिए गये है अगर आपका कुछ सवाल है तो आप निचे कमेंट सेक्शन में हमसे पूछ सकते है