
अगर आप मकान की रजिस्ट्री पर लोन लेना चाहते हैं तो आप बिल्कुल सही स्थान पर है मकान खरीदने की लिए लोन लेने के लिए आपको इस लेख को अच्छी तरह पढ़ना हुआ तभी आपको समझ आएगा कि अपने मकान या प्लॉट पर लोन कैसे लें
कोई भी बिजनेस करने के लिए या पढ़ाई करने के लिए या अपने सपने पूरे करने के लिए हमें अक्सर लोन की आवश्यकता पड़ती रहती है इसीलिए हमारे देश में लोन से जुड़ी बहुत सारी योजनाएं चलाई गई हैं जिन्हें लेकर हम अपने सपनों को साकार कर सकते हैं और जिनके बहुत फायदे हैं
देशभर में मकान की रजिस्ट्री पर लोन व मकान बनाने के लिए Loan देने की बहुत सारी स्कीम्स लगभग हर बैंक द्वारा प्रदान की जाती है और जिसकी कुछ शर्तें या नियम होते हैं जिनके अनुसार चल कर हम बैंक से लोन ले सकते हैं वह समय आने पर उसे आसान किस्तों कर चुका भी सकते हैं आइए जानें की मकान खरीदने के लिए लोन कैसे मिलेगा
मकान या प्लॉट लोन क्या होता है?
बैंक शाखा द्वारा आप की जमीन या प्रॉपर्टी अथार्त आपके प्लाट के या घर को बैंक अपने पास कागजात सहित गिरवी रख लेते हैं वह बदले में कुछ % ब्याज पर उस प्लाट या जमीन के बराबर का बराबर का मुआवजा आपको लोन के रूप में एक निश्चित अवधि के लिए लिए दिया जाता है
यदि आप उस निश्चित अवधि पर बैंक द्वारा निर्धारित की गई सभी राशि लौटा देते हैं तो आपको आप की जमीन या घर के कागजात वापस लौटा दिए जाते हैं इसे ही प्लाट या मकान के लिए लोन कहा जाता है
मकान लोन कितने रुपए तक का मिल सकता है?
अभी आप केवल प्लांट के लिए लोन लेते हैं तो आपको 1,00,00,000/- रुपए तक की धनराशि लोन के रूप में मिल सकती है
यदि आप लोन प्लांट लेने में निर्माण के लिए लेते हैं तो आपको 1,00,00,0000/- रुपए की धनराशि लोन के रूप में मिल सकती है
किंतु ध्यान रहे लोन आपको आपकी गिरवी रखी गई जमीन के अनुसार ही 70% से 90% धनराशि रूप में मिलेगा
मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे ले?

आप जिस जमीन, प्रॉपर्टी या घर पर लोन लेना चाहते हैं वह जमीन आपके अलावा किसी और के नाम पर भी है तो यह लोन लेने के लिए एक एप्लीकेशन पर उन सभी के दस्तखत होना आवश्यक है यदि उनमें से किसी एक ने भी उस एप्लीकेशन पर दस्तखत नहीं किए तो
आपको आपका Loan मान्य नहीं किया जाएगा यदि जमीन केवल आपके नाम पर ही है तो नीचे दिए गए बैंक के आवश्यक दस्तावेज व नियम के अनुसार आप इन दस्तावेजों को बैंक में ले जाकर अपनी मकान खरीदने के लिए लोन ले सकते हैं
किसी भी बैंक में जाकर उनकी लोन प्रक्रिया से जुड़ी सारी जानकारी प्राप्त करनी होगी वह सारे दस्तावेज इकट्ठे करके आप उस बैंक में जाकर उन दस्तावेजों को जमा करवा कर makan ki registry par loan ले सकते हैं
यह जाने – महिला लोन कैसे ले
कौन से बैंक मकान की रजिस्ट्री पर लोन देते हैं?
SBI Personal Loan | HDFC Personal Loan | ICICI Personal Loan |
Axis Bank Personal Loan | Kotak Personal Loan | Fullerton India Personal Loan |
Bajaj Finserv Personal loan | HDBFS Personal Loan | Bank of Baroda Personal Loan |
HSBC Personal Loan | Central Bank Personal Loan | Dena Bank Personal Loan |
Corporation Bank Personal Loan | Uco Bank Personal Loan | Union Bank Personal Loan |
Bank of India Personal Loan | United Bank Personal Loan | Standard Chartered Personal Loan |
Allahabad Bank Personal Loan | Canara Bank Personal Loan | IDBI Personal Loan |
ING Vysya Personal Loan | Citibank Personal Loan | Bank of Maharashtra Personal Loan |
Andhra Bank Personal Loan | P & S Bank Personal Loan | Syndicate Bank Personal Loan |
Vijaya Bank Personal Loan | Indian Bank Personal Loan | Federal Bank Personal Loan |
मकान खरीदने के लिए लोन लेने के लिए नियम
- वह जमीन आपके ही नाम पर होना आवश्यक है
- आपकी उम्र 25 साल से लेकर 55 साल तक की होनी चाहिए
- आपकी भारत की नागरिकता होना आवश्यक है
- आपके पास पहचान पत्र, आधार कार्ड आदि होना आवश्यक है
- आपके पास एक बैंक अकाउंट होना भी आवश्यक है
मकान की रजिस्ट्री पर लोन के लिए दस्तावेज – Documents
- आप की जमीन मकान या घर के कागजात
- बैंक अकाउंट की पिछले 6 महीने की स्टेटमेंट
- पहचान पत्र
- नागरिकता कार्ड (Aadhar Card)
- इनकम सर्टिफिकेट (Income Certificate)
यह जाने – जमींन पर लोन कैसे ले
मकान या प्रॉपर्टी लोन पर कितने प्रतिशत धनराशि मिलती है?
मार्केट में आप की जमीन की कीमत का 70 से 80 % धनराशि आपको सरकार द्वारा लोन के रूप में दे दी जाती है
जैसे कि मान लीजिए आप की जमीन की कीमत ₹1000000 है वह बैंक द्वारा आपको आपके जमीन पर 90% का लोन दिया जा रहा है तो समझ लीजिए कि आपको बैंक द्वारा ₹900000 धनराशि लोन के रूप में दी जा रही है
मकान लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
यदि आप Internet चलाना अच्छे से जानते हैं तो आप मकान के लिए लोन लेने के लिए घर बैठे Online आवेदन भी कर सकते हैं उसके लिए आपको उस बैंक की official website पर जाना होगा वहां आपको ऑनलाइन आवेदन करने से जुड़ी सारी जानकारी दी गई होंगी दी गई जानकारी के अनुसार ऑनलाइन फार्म भरे
आवश्यक दस्तावेज वेबसाइट पर अपलोड कर दें कुछ ही दिनों के अंदर अगर आपकी एप्लीकेशन मान्य हो जाएगी तो आपको Loan मिल जाएगा
मकान लोन का इस्तेमाल कहां कहां कर सकते हैं?
बैंक द्वारा जो आपको मकान खरीदने के लिए लोन दिया जाता है आप उस लोन का इस्तेमाल केवल अपना मकान बनाने में कर सकते हैं या नया मकान खरीदने के लिए कर सकते हैं
यदि आप इस धनराशि का उपयोग अन्य किसी कार्य में करते हैं तो आप के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा सकती है वह आपको जुर्माना भी भरना पड़ सकता है
मकान खरीदने के लिए लोन पर कितना ब्याज प्रतिशत % लगता है?
आप की जमीन को गिरवी रख कर आपको बैंक द्वारा जो धनराशि दी जाती है उस पर बैंक द्वारा कुछ प्रतिशत लगाया जाता है जो कि आपको निर्धारित समय पर वापस लौटाना होता है
और ब्याज दर लगभग हर बैंक की अलग अलग होती है यह पता करने के लिए आपको बैंक की शाखा में जाना होगा
मकान लोन की अवधि कितनी होती है?
यदि आप प्लॉट पर लोन लेना चाहते हैं तो उसकी अधिकतम अवधि 20 वर्ष तक की होती है
यदि आप लोन प्लांट लेने में निर्माण के लिए लेना चाहते हैं तो उसकी अधिकतम अवधि 30 वर्ष तक की होती है
लोन न चुकाने पर क्या होगा?
यदि आप किसी कारणवश बैंक द्वारा दिया गया लोन नहीं चूका पाते हैं तो एक निश्चित अवधि के बाद आपके द्वारा गिरवी रखी गई जमीन बैंक द्वारा जप्त कर ले जाएगी और बैंक उसे बेचकर अपनी धनराशि पूरी कर लेगा
रजिस्ट्री पर लोन कैसे मिलता है?
रजिस्ट्री पर लोन लेना बहुत ही आसान है ऊपर दिए गए नियम व शर्तों के अनुसार बैंक में सभी आवश्यक दस्तावेजों के साथ बैंक में आवेदन करके आसान किस्तों पर लोन ले सकते हैं
लोन पर घर कैसे लिया जाता है?
बैंक द्वारा आप की जमीन को गिरवी रख के लोन के रूप में जो धनराशि दी जाएगी आप उस धनाजी से लोन पर घर ले सकते हैं वह एक निश्चित अवधि के अंदर आपको उस धनराशि को बैंक को चुकाना होगा
मकान पर लोन कैसे मिलेगा?
मकान पर लोन लेने के लिए आपको नजदीकी बैंक में जाना होगा और वहां जाकर आपको उनके लोन डिपार्टमेंट से बात करके लोन से जुड़ी सभी आवश्यक जानकारी लेनी होगी उसके बाद आप मकान पर लोन लेने के लिए आवेदन कर सकते हैं
निष्कर्ष
इस लेख में हमने आपको बताया कि मकान की रजिस्ट्री पर लोन कैसे लें या makan ki registry par loan, मकान खरीदने के लिए लोन कैसे लें आशा करते हैं कि इससे जुड़ी सारी जानकारी आपको अच्छे से समझ आ गई होगी
यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे शेयर करना ना भूले और यदि आप लोगों से जुड़ी और भी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी वेबसाइट पर लोन से जुड़ी सारी जानकारी विस्तार में प्रदान की जाती है
यदि आपको कुछ सवाल है तो आप नीचे हमसे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं