HDFC Credit कार्ड कैसे block करे | How To Block Hdfc Credit Card Online
How To Block Hdfc Credit Card Online – आज के समय में क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल बिलकुल आम और जरुरी हो गया है। इसके इस्तेमाल से बहुत सी चीज़े आसान हो गयी है जैसे की किसी समय आपकी जेब में कॅश नहीं है और आपके पास क्रेडिट कार्ड है तो आप उस से पेमेंट कर सकते है और फिर आप बैंक को वो पैसे ३०-५० दिन में भुगतान कर सकते है और अपने हर प्रकार के बिल का पेमेंट क्रेडिट कार्ड से कर सकते है जैसे इसके होने से बहुत से चीज़े आसान है वैसे ही अगर ये गलत हाथो में चला जाये तो आपको समस्या हो सकती है इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे की आप HDFC कार्ड कैसे block करे, How To Block Hdfc Credit Card Online?
अगर आपका डेबिट/क्रेडिट Card गुम या चोरी हो गया है तो सबसे पहले आपको उसको ब्लॉक करवाना जरुरी है
Hdfc Credit Card Customer Care Number – 61606161
- Hdfc Customer care को कॉल करके बंद करवाए
- Hdfc Customer care पर कॉल करे
- उन्हें कार्ड बंद/ब्लॉक करवाने का कारण बताये
- उन्हें अपनी वेरिफिकेशन बताये
- वे आपसे पूछेंगे क्या आप फिर से अपना क्रेडिट/डेबिट कार्ड नया बनवाना चाहते है या नहीं
- अगर आप बनवाना चाहते है तो उन्हें बता दे आपका गुम हुआ कार्ड १५ मिनट्स में बंद हो जायेगा
- नया क्रेडिट कार्ड 7 दिन के अंदर आपके एड्रेस पर आ जायेगा।
Hdfc Credit Card Online कैसे बंद करे (How to block Hdfc credit/debit card Online)
- सबसे पहले गूगल में सर्च करे https://netbanking.hdfcbank.com/netbanking/
- आप अपने id और password से Hdfc की official website में लॉगिन करे।
- अब आपको ऐसा इंटरफ़ेस दिखाए देगा अब कार्ड के ऑप्शन पर जाये।

- अब लेफ्ट साइड में Request ऑप्शन दिखाई देगा us पर जाये
- Credit Card Hotlisting उस पर जाये।

- अब अपना कार्ड सेलेक्ट करे और ब्लॉक करने का कारण सेलेक्ट करे
- अगर नया कार्ड बनवाना चाहते है तो Reissue पर yes सेलेक्ट करे वर्ना No
- अब submit पर क्लिक करे आपका कार्ड बंद हो जायेगा

- Verifiction के लिए Hdfc customer care की कॉल भी आ सकती है उन्हें कार्ड बंद करने का कारण बता दे
Hdfc Branch में जाकर अपना कार्ड बंद करवाए
अगर किसी कारण की वजह से आप Hdfc customer Care से बात नहीं कर पा रहे है या Hdfc नेट बैंकिंग चलना नहीं जानते तो आप Hdfc Branch में जाकर भी बंद करवा सकते है।
- वहां आपको एक फोरम भरने को दिया जायेगा

- उसे भरकर उसके साथ आपकी कोई बी id proof लगा कर जमा करवा दे
- आपका क्रेडिट/डेबिट ब्लॉक हो जायेगा
अपनी मर्जी से क्रेडिट कार्ड कैसे बंद करे
अगर आपको क्रेडिट कार्ड की जरुरत नहीं पड़ती या आपके उस से लगने वाले वार्षिक शुल्क से परेशान है या आपको बैंक के सेवाएं पसंद नहीं है कारण कुछ भी हो उसे सही तरीके से बंद करवाना जरुरी है अपने बैंक के क्रेडिट कार्ड को ब्लॉक करने से पहले ये बाते न भूले
सबसे पहले अपने क्रेडिट सॉरी के points रिडीम कर ले
Credit कार्ड बंद होने पर आप Reward points का उपयोग नहीं कर सकते तो बेहतर है अपना कार्ड बंद करने से पहले अपने पॉइंट्स को रिडीम कर ले। उन पॉइंट्स से आप अपने किसी बिल का भुगतान कर सकते है या कोई Gift Voucher खरीद सकते है। Reward points redeem करके ही अपना Hdfc Credit Block करे
बचे हुए बिल का भुगतान
अपना कार्ड बंद करने से पहले अगर आपके क्रेडिट कार्ड का कुछ बिल भरना बाकि है तो उसे भरदे क्योकि बिना बिल भरे आपका कार्ड बंद नहीं हो सकता है। अगर आप बिना बिल भरे अपना कार्ड बंद कर देते है तो आपको Extra charges भी लग सकता है।
आटोमेटिक पेमेंट्स ऑफ करे
अगर आपके क्रेडिट कार्ड से कोई बी आटोमेटिक पेमेंट होती है (जैसे की EMI किश्त आदि) तो उसे पूरा करदे या आटोमेटिक पेमेंट बंद कर दें
दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको बताया की Hdfc क्रेडिट कार्ड कैसे ब्लॉक करे, बंद करे. How to block Hdfc credit/debit card Online via netbanking, क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाये, Credit card kaise apply kre, How To Block Hdfc Credit Card Online, आशा करते है आपको सही से समझ आ गया होगा की Hdfc बैंक का क्रेडिट कार्ड कैसे ब्लॉक करे या फिर से नया बनवाये अगर फिर भी आपको कच पूछना है तो आपने निचे कमेंट बॉक्स में हमसे पूछ सकते है।
हमारा ब्लॉग दिल से पढ़ने के लिए तय दिल से धन्यवाद, आपका दिन शुभ रहे।
One Comment